Header Ads

test

मनरेगा की मजदूरी 400 रुपए करने की मांग, 18 मई के प्रस्तावित प्रदर्शन को लेकर बनाई रणनीति

पीलीबंगा: अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन की बैठक रविवार को कृषक विश्राम गृह में यूनियन के तहसील अध्यक्ष मेवाराम कालवा की अध्यक्षता में हुई। इसमें यूनियन की विभिन्न मांगों को लेकर 18 मई सुबह 11 बजे पंचायत समिति कार्यालय के समक्ष प्रस्तावित प्रदर्शन को लेकर रणनीति तय की गई। तहसील अध्यक्ष मेवाराम कालवा ने बताया कि इस प्रदर्शन में पीलीबंगा तहसील क्षेत्र से बड़ी संख्या में श्रमिक व मनरेगा मजदूर भाग लेंगे व कलेक्टर के नाम का एक ज्ञापन बीडीओ को सौंपा जाएगा। कालवा ने बताया कि यूनियन की मांगों में भूमिहीन मजदूरों को जमीन देने, मनरेगा को अविलंब चालू करने, प्रत्येक परिवार को प्रतिमाह 35 किलो गेहूं 2 रुपए प्रति किलो के हिसाब से देने, प्रधानमंत्री आवास योजना में सभी गरीबों के पक्के मकान बनवाने, मनरेगा आवेदन में बिजली बिल की अनिवार्यता समाप्त करने, स्वच्छ भारत मिशन में शौचालय निर्माण की राशि देने, वंचितों को शौचालय बनवाने, मनरेगा की मजदूरी 400 रुपए प्रतिदिन करने, टास्क समाप्त होने के बाद घर जाने की अनुमति देने, नए राशन कार्ड बनाने, 100 दिवस प्रति परिवार को काम देने तथा राशन कार्ड को इकाई मानकर जॉब कार्ड बनाने की मांगों को शामिल किया गया है। माकपा के तहसील सचिव मनीराम मेघवाल ने कहा कि भूमिहीन मजदूरों को जमीन देने व सभी खेत मजदूरों को 2000 रुपए प्रतिमाह पैंशन देने की मांग को लेकर बड़ा आंदोलन किया जाएगा। बैठक को मनीराम मेघवाल, पंचायत समिति की पूर्व उपप्रधान कमला मेघवाल, मनोहरलाल, जगदीश कालवा, बग्गा सिंह गिल, ओमप्रकाश गोदारा, धर्मपाल बिश्नोई, बनवारीलाल, रेखाराम, भागीरथ व प्यारा सिंह आदि ने विचार व्यक्त किए।

No comments