किसानों का 628 करोड़ का फसली ऋण होगा माफ, ग्राम सेवा सहकारी समितियों में 26 से शिविर लगेंगे
हनुमानगढ़: राज्य सरकार की बजट घोषणा के अनुरूप सहकारी बैंकों से 50 हजार तक की ऋण माफी के लिए 26 मई से ग्राम सेवा सहकारी समितियों पर ऋण माफी शिविरों का आयोजन किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक प्रदेश में 11 जिले ऐसे हैं, जहां फसली ऋण माफी 500 करोड़ से भी ज्यादा है। इनमें हनुमानगढ़ जिले में 628 करोड़ का फसली ऋण माफ किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक 50 हजार का ऋण लेने वाले किसानों को ऋण माफी सर्टिफिकेट दिया जाएगा और साथ ही 50 हजार का ऋण भी दिया जाएगा। ऋण की राशि 50 हजार से कम होने पर कर्ज माफी की रकम ली गई राशि जितनी ही रहेगी और नया ऋण भी उतनी ही राशि का दिया जाएगा। 50 हजार से अधिक ऋण होने पर माफी की राशि 50 हजार की ही रहेगी। ऋण माफी योजना सभी किसानों के लिए लागू होगी। सीमांत और लघु किसान का 50 हजार तक का ऋण माफ किया जाएगा वहीं दो हेक्टेयर से अधिक भूमि वाले किसानों को आनुपातिक रूप से ऋण माफी की जाएगी। विधायकों, सांसदों और सरकारी नौकरी वाले जमीन मालिकों को ऋण माफी का फायदा नहीं दिया जाएगा। 30 सितंबर 2017 तक बकाया ऋण पर ही माफी दी जाएगी। किसी किसान द्वारा 30 सितंबर के बाद राशि जमा करवाने पर उसे राशि वापिस कर नया ऋण दिया जाएगा।
आधार और भामाशाह कार्ड लाना अनिवार्य, दुलमाना गांव से शुरू होंगे शिविर
राज्य सरकारी की ऋण माफी योजना के लिए लाभांवित का आधार नंबर जरूरी है आधार नंबर के बिना ऋण माफी नहीं होगी। इसलिए आधार से वंचित किसानों को पहले आधार और इसके बाद भामाशाह का भी पंजीयन करवाना होगा। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार भामाशाह कार्ड की जरूरत नहीं होगी लेकिन इसका पंजीयन नंबर देना आवश्यक है। हनुमानगढ़ सरकारिता विभाग के डिप्टी रजिस्ट्रार अमीलाल ने बताया कि 26 मई को पीलीबंगा तहसील की दुलमाना ग्राम सेवा सहकारी समिति पर ऋण माफी शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसमें प्रभारी मंत्री भी मौजूद रहेंगे। इससे पहले 23 मई को दुलमाना में ही प्री कैंप और 29 मई को पोस्ट कैंप लगाया जाएगा। इसके अलावा पायलट बेसिस पर 28 मई को पीलीबंगा तहसील की ही खोथांवाली ग्राम सेवा सहकारी समिति पर ऋण माफी शिविर का आयोजन किया जाएगा। केंद्रीय सहकारी बैंक के एमडी भूपेंद्र ज्याणी ने बताया कि 30 सितंबर 2017 के पहले के अवधिपार या अनावधिपार 50 हजार तक के बकाया फसली ऋण माफ कर दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि फसली ऋण माफी योजना के अंतर्गत कुल तीन चरणों में शिविर लगाए जाएंगे। जिले में कुल 215 ग्राम सेवा सहकारी समितियां हैं। प्रथम चरण में कुल 71 ग्राम सेवा सहकारी समिति मुख्यालयों पर शिविर लगेंगे।
Post a Comment