पीलीबंगा कंप्यूटर एसोसिएशन का गठन - विजय सुथार अध्यक्ष
पीलीबंगा| कंप्यूटर एसोसिएशन की एक बैठक गुरुवार को Utsav Services पर हुई। बैठक में कंप्यूटर एसोसिएशन का गठन किया गया और सर्व सम्मति से विजय सुथार को अध्यक्ष मनोनीत किया गया। कंप्यूटर एसोसिएशन में Daftri Brothers, Jindal Computers,Utsav Services, Balaji Computers,Punjab Computers, Cash Dot Com,KSM Computers,Shyam Guru Infotech, Bhargav Computers,P.J E-mitra,Jai Balaji,Shri Krishna Computers,Maa Durga Compuers etc.. सम्मलित हुए | इस मोके पर पीलीबंगा कंप्यूटर एसोसिएशन का एक पोस्टर रिलीज करते हुए कंप्यूटर एसोसिएशन से जुड़े सभी कंप्यूटर्स की दुकानों पर लगाने पर सहमत हुए |
Post a Comment