Header Ads

test

विधिक जागरुकता शिविर- बाल विवाह नहीं करने की अपील की

पीलीबंगा| ताल्लुका विधिक सेवा समिति द्वारा ग्राम पंचायत गोलूवाला के अटल सेवा केंद्र में "बाल विवाह सामाजिक अभिशाप है"  विषय पर विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन सरपंच सुमन सिहाग की अध्यक्षता में किया गया। शिविर में पीएलवी हरबंसलाल ने बाल विवाह के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी देते हुए ग्रामीणों को बाल विवाह नहीं करने की अपील की। इस अवसर पर सरपंच सुमन सिहाग, कनिष्ठ लिपिक सीमा, वार्ड पंच ओम प्रकाश, जसकरण, इंद्रपाल कौर, रामेश्वर लाल, सुमनलता, गीता,कलावती,अमित जांगू सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे। वहीं गांव बहलोलनगर के अटल सेवा केंद्र पर भी सरपंच रीटा मूंढ की अध्यक्षता में एक विधिक शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पीएलवी मंजू रानी व राहुल वर्मा ने उपस्थितजनों को बालविवाह रोकथाम अधिनियम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। शिविर में पीएलवी मंजू रानी व राहुल वर्मा ने स्थाई लोक अदालत से संबंधित पंफलेट भी वितरित किए। इस मौके पर कुलदीप मूंढ, सोनीलाल, रवि कुमार, भादरराम, मीरा देवी, विमला व शांति देवी आदि मौजूद थे।

No comments