Header Ads

test

पक्के खाले का निर्माण कार्य शुरू

पीलीबंगा| पीलीबंगा गांव के चक 3 एनआर में मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन योजना के तहत बनाए जा रहे पक्के खाले का निर्माण कार्य सोमवार को जिला परिषद सदस्य एवं निहाल सिंह वाला माइनर अध्यक्ष दौलतराम भांभू ने विधिवत रूप से प्रारंभ करवाया। इस मौके पर महावीर कड़वासरा, रघुवीर कड़वासरा, रणवीर बेनीवाल, श्योपाल बेनीवाल, जसवंत जाखड़, शेखर जाखड़, सुरेंद्र भांभू, बद्रीप्रसाद बिश्नोई, महेन्द्र सिंह, धमंडी राम सहारण व ठेकेदार रमेश मीणा सहित अनेक किसान उपस्थित थे। 

No comments