RSS का विराट पथ संचलन एवं धर्म सभा कल
पीलीबंगा: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का विराट पथ संचलन कल दिनांक 14 जनवरी , 2018 वार रविवार समय दोपहर 12.00 बजे , गाँधी स्टेडियम से शुरू होकर कस्बे के मुख्य मार्गो से होते हुए डिग्गी वाला हनुमान मंदिर प्रांगण में संपन्न होगा और पथ संचलन के विराम स्थल पर ही 2.30 बजे धर्म सभा शुरू होगी | इस धर्म सभा के मुख्य वक्ता पंकज कुमार जोधपुर प्रांत से होगे |
कस्बे के मुख्य स्थलों पर बड़े बड़े बैनर से तथा आज बाज़ार की सभी दुकानों पर आरएसएस सेवक जा जा कर पंथ संचलन को देखने , स्वागत करने तथा धर्म सभा में भाग लेने का निवेदन किया |
Post a Comment