Header Ads

test

रामनवमी के अवसर पर मोटर साईकिल रैली निकाली

पीलीबंगा : रामनवमी के शुभ उपलक्ष में पीलीबंगा में भव्य तथा ऐतिहासिक शोभा यात्रा का आयोजन विहिप बजरंग दल के द्वारा शनिवार को किया गया जो डिग्गी वाले हनुमान मंदिर से चलकर पीलीबंगा के सभी मुख्य मार्गो से होते हुए हजारों की संख्या में राम भक्त डिग्गी वाले हनुमान मंदिर में पहुंचे जहां पर समापन कार्यक्रम हुआ इस कार्यक्रम को प्रांत सुरक्षा प्रमुख सरदार बूटा सिंह जी ने संबोधित करते हुए देश की अखंडता को बनाए रखने के लिए हिंदुओं का एक होना जरूरी बताया इस रैली के सफल आयोजन के लिए मनीराम जी महिया ने जिला सह संयोजक इंद्रजीत नांदिवाल नगर संयोजक सचिन सियोता भैरू सिंह राजपुरोहित,आकाश सेतिया चंदन आहूजा, मनीष अरोड़ा, सुनील बेनीवाल,मनींद्र मेहरा महावीर बिश्नोई, विक्रम इंदौरा, पंकज,राजेंद्र नंदीवाल,संदीप बिश्नोई को शुभकामनाएं दी |


रैली में दीपू शेखावत,गोविंद लालवानी, बाबा चेतराम जी तथा अन्य मंडी के प्रबुद्ध लोगो ने हिस्सा लिया शोभा यात्रा का मंडी के विभिन्न स्थानों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया शोभायात्रा में विश्व हिंदू परिषद की दुर्गा वाहिनी तथा मातृशक्ति ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया,यात्रा में श्री राम नाटक क्लब का विशेष सहयोग रहा।

No comments