सफाई व्यवस्था की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
पीलीबंगा| नवरात्रा पर्व के आगमन को देखते हुए स्वच्छ भारत अभियान के ब्रांड एंबेसेडर ने ही कस्बे में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करवाने की मांग करते हुए बुधवार को पालिका ईओ पूजा शर्मा को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में विशेष रूप से कस्बे के मंदिरों व अन्य धार्मिक स्थलों के आस पास सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की गई है। ज्ञापन सौंपने वालों में स्वच्छ भारत अभियान के ब्रांड एंबेसेडर बलविंद्र भनोत, अखिल भारतीय साहित्य परिषद के विजय बवेजा, निखिल बिश्नोई, मदन पारीक आदि शामिल थे। ईओ ने उन्हें सफाई व्यवस्था को सुचारू करवाने का आश्वासन दिया।
Post a Comment