रिहा हुए किसान नेताओं का किया स्वागत
dated: - 24/02/2018
पीलीबंगा : प्रदेश भर में माकपा द्वारा किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर चलाए जा रहे किसान आंदोलन के तहत गिरफ्तार किए गए माकपा नेता कामरेड मनीराम मेघवाल व किसान नेता गोपाल बिश्नोई की बीते शुक्रवार को रिहाई पर माकपा व अनेक श्रमिक व किसान संगठनों द्वारा शनिवार को उनका स्वागत किया गया। इस दौरान माकपा सहित एफसीआई लेबर यूनियन, जनता ट्रैक्टर ट्राली यूनियन, अनाज मंडी लेबर यूनियन व सीटू से जुड़े विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ताओं ने एकत्रित होकर जुलूस के रूप में खरलियां रोड पर स्थित सब्जी मंडी चौक पर मनीराम मेघवाल व गोपाल बिश्नोई का माल्यार्पण कर स्वागत किया।
वक्ताओं ने वसुंधरा सरकार को तानाशाह सरकार बताते हुए आंदोलन को और तेज करने की चेतावनी दी। सभा को शेर सिंह, पतरस मसीह, महेंद्र सिंह, अश्वनी कुमार, शकूर खान, गगनदीप मान, मक्खन सिंह, मदन राजपूत, राजकुमार खुडिय़ा, पप्पू सिंह, प्रमोद साहनी, मुकेश मांवर सहित अनेक लोगों ने संबोधित किया।
नोहर| किसान आंदोलन के चलते जेल भेजे गए अखिल भारतीय किसान सभा के तहसील अध्यक्ष व जिला परिषद सदस्य मंगेज चौधरी के जेल से रिहा होने पर किसानों, मजदूरों व व्यापारियों ने स्वागत किया।
यहां अनाज मंडी में आयोजित सभा में किसानों ने मंगेज चौधरी को फूल-मालाओं से लाद दिया। मंगेज चौधरी ने कहा कि सरकार चाहे कितने ही जुल्म कर लें मगर वे झुकेंगे नहीं। इस मौके पर तहसील सचिव सुरेश स्वामी, पूर्व जिला परिषद सदस्य राजेंद्र सिहाग, भैंराराम सिहाग, साहबराम, श्योपत राम, ओम सुथार आदि मौजूद थे।
Post a Comment