Header Ads

test

पीड़ित काश्तकार नहीं मनाएंगे होली सोमवार से करेंगे आमरण अनशन



dated : 24/02/2018
पीलीबंगा| बड़ोपल बारानी काश्तकार संघर्ष समिति के तत्वावधान में बड़ोपल व मानकथेड़ी बारानी क्षेत्र के काश्तकारों द्वारा खातेदारी सनद जारी किए जाने की मांग को लेकर विगत 53 दिनों से एसडीएम कार्यालय के समक्ष क्रमिक अनशन पर बैठे काश्तकार सोमवार से आमरण अनशन प्रारंभ करेंगे। प्रशासन की अनदेखी से क्षुब्ध काश्तकारों ने शनिवार को अनशन स्थल पर पंचायत समिति डायरेक्टर रोहिताश स्वामी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में प्रशासन व सरकार की जमकर निंदा करते हुए इस बार काली होली मनाने की घोषणा की। बैठक को पूर्व सरपंच बलवीर सिंह सिद्धू, किसान नेता गोपाल बिश्नोई, माकपा जिला सचिव मंडल के सदस्य कामरेड मनीराम मेघवाल, शफी मोहम्मद, मक्खन सिंह, महेंद्र सिंह, शेर सिंह सहित काश्तकार संजय गोदारा, निखिल बिश्नोई, सुल्तान राम छींपा, रामकुमार सिंगाठिया, गोविंदराम बिरथलिया, सुल्तान स्वामी ने संबोधित किया। शनिवार को क्रमिक अनशन पर गोविंदराम बिरथलिया, सुल्तान स्वामी, रोहिताश स्वामी, रामकुमार सिंगाठिया व सुल्तान छींपा बैठे।

No comments