Header Ads

test

25 एमओडी : दान हमेशा सुपात्र को देना चाहिए: आचार्य सत्यप्रकाश

dated: 24/02/2018
लिखमीसर| प्रत्येक आदमी को अपने जीवन में कमाई का दसवां हिस्सा दान में देना चाहिए। यह बात श्री गुरुसर मोडिया के चक 25 एमओडी स्थित श्री जंभेश्वर मंदिर निर्माण कमेटी एवं ग्रामीणों के तत्वावधान में जारी सात दिवसीय श्री जंभवाणी हरि कथा के छठे दिन शनिवार को कथा वाचक आचार्य सत्यप्रकाश ने कही। आचार्य ने कहा कि दान भी सोच-समझकर करना चाहिए। ऐसे में दान हमेशा सुपात्र को देना चाहिए न कि कुपात्र को। प्रवक्ता ओमप्रकाश मंडा व सुनील डेलू ने बताया कि रविवार को हवन तथा पाहल के साथ कथा का समापन होगा। इसके पश्चात लंगर लगाया जाएगा।

No comments