Header Ads

test

गो सेवा के लिए दिए 11 हजार रुपए

पीलीबंगा|कस्बे के वार्ड 22 में स्थित श्रीकेशरदेव पीरखाना के सेवादार बाबा चेतराम द्वारा गुरुवार को वार्ड 11 में स्थित श्रीकृष्णा गो सेवा समिति को गोवंश की सेवा के लिए 11 हजार रुपए की राशि सौंपी। इस अवसर पर उपस्थित साध संगत को बाबा ने गोवंश की सेवा का महत्व भी बताया। मौके पर समिति अध्यक्ष सुरेश जिंदल, सतपाल धारणियां, सुरेश नाथ, राजू धानक, ओमप्रकाश, सुखदेव सिंह व कुलविंद्र सिंह सहित साध संगत उपस्थित रही।
www.pilibanga.com TO GET NEWS ON YOUR MOBILE http://bit.ly/2CCklmp

No comments