पालिकाध्यक्ष फंडा का किया सम्मान
पीलीबंगा|श्रीराम नवयुवक सेवा समिति पंडितांवाली द्वारा विगत दिनों पंडितांवाली में आयोजित करवाई गई ग्रामीण कबड्डी प्रतियोगिता में सहयोग करने पर गुरुवार को पालिका कार्यालय में पालिकाध्यक्ष राजकुमार फंडा का सम्मान किया गया। क्लब कार्यकर्ताओं ने शॉल ओढ़ाकर व माल्यार्पण कर पालिकाध्यक्ष का आभार जताया। इस अवसर पर पार्षद देवीलाल सीगड़, राजीव जाखड़, विष्णु खीचड़, अंकुश जाखड़, अजय छिंपा, श्रवण भांभू व छात्र नेता निखिल बिश्नोई भी उपस्थित थे।
www.pilibanga.com TO GET NEWS ON YOUR MOBILE http://bit.ly/2CCklmp
www.pilibanga.com TO GET NEWS ON YOUR MOBILE http://bit.ly/2CCklmp
Post a Comment