Header Ads

test

आवास योजना में आवेदन 28 तक

पीलीबंगा| पंचायत समिति पीलीबंगा द्वारा राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना का जरूरतमंद परिवारों तक अधिकाधिक लाभ पहुंचाने के लिए आवेदन लेने प्रारंभ कर दिए गए है। विकास अधिकारी श्रवण कुमार सहारण के अनुसार इस योजना में आश्रय विहीन परिवारों, बेसहारा व भीख मांगकर जीवन यापन करने वालों, हाथ से मैला ढोने वालों, आदिम जनजातीय समूहों व वैधानिक रूप से मुक्त करवाए गए बंधुआ मजदूरों को अनिवार्य रूप से शामिल किया जाएगा। बीडीओ के अनुसार इस योजना के तहत पात्रता रखने वाले व्यक्ति 28 फरवरी तक अपनी ग्राम पंचायतों में आवेदन जमा करवा सकेंगे। आवेदनों की जांच कर 5 मार्च को ग्राम सभाओं में आवेदनों की अनुमोदना की जाएगी।
www.pilibanga.com TO GET NEWS ON YOUR MOBILE http://bit.ly/2CCklmp

No comments