Header Ads

test

स्कूल में प्रार्थना के लिए मिनी साउंड सिस्टम भेंट

लिखमीसर| आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में बुधवार को प्रार्थना स्थल के लिए अध्यापक बलजीतसिंह सरां ने मिनी साऊंड सिस्टम भेंट किया। प्रिंसिपल राजपाल कुलहरी ने बताया कि इससे स्टूडेंट्स को प्रार्थना, राष्ट्रगान तथा प्रतिज्ञा आदि साफ आवाज में सुन सकेंगें । इस मौके पर स्कूल स्टाफ व स्टूडेंट्स मौजूद थे। 

No comments