Header Ads

test

24 छात्राओं को जर्सियां वितरित

पीलीबंगा| अणुव्रत समिति पीलीबंगा द्वारा गुरुवार को राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय अयालकी में 24 जरूरतमंद छात्राओं को जर्सियों का वितरण किया गया। इस दौरान समिति अध्यक्ष आत्मप्रकाश बालान ने बच्चों को अणुव्रत के नियमों के बारे में बताते हुए पर्यावरण को दूषित नहीं करने व परीक्षा में नकल नहीं करने की सीख दी। शाला प्रधानाध्यापक पवन मीणा व स्टाफ ने समिति का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर समिति महसचिव सुरेश जैन, उपाध्यक्ष देवेंद्र बांठिया व कोषाध्यक्ष सुभाष जैन सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

No comments