खातेदारी सनद जारी करने की मांग:15 दिनों से अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन
पीलीबंगा | बड़ोपल बारानी क्षेत्र में काश्तकारों को खातेदारी सनद जारी करने की मांग को लेकर एसडीएम कार्यालय के समक्ष 15 दिनों से अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन बुधवार को भी जारी रहा। भाकपा की प्रदेश कमेटी के सदस्य कामरेड साहबराम पूनियां ने धरने काे समर्थन दिया है। वहीं क्रमिक अनशन पर काश्तकार वंशपाल छींपा, बद्रीप्रसाद सुथार, सोहनलाल सुथार, भानीराम व भोजाराम मेघवाल बैठे। इस मौके पर माकपा मनीराम मेघवाल, किसान सभा के जिला उपाध्यक्ष गोपाल बिश्नोई, बलबीर सिंह सिद्धू, कमला मेघवाल, गंगाराम खटीक, रोहिताश स्वामी, सरपंच ताराचंद, उग्रसैन छींपा, संजय गोदारा, धन्नाराम बैलाण आदि मौजूद थे।
Post a Comment