अभियान को सफल बनाने के लिए युवकों ने उठाया सफाई की बीड़ा
पीलीबंगा| 'स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत' मिशन को सफल बनाने में सहयो देते हुए कस्बे के वार्ड 2 के कुछ उत्साही युवकों ने वार्ड में सफाई करने का बीड़ा उठाया है। ये युवक वार्ड की प्रत्येक गली, मोहल्ले व धाॢमक स्थलों की प्रात: 5 से 7 बजे तक नियमित रूप से सफाई करते हैं। इस कार्य में जसपाल दादरवाल, सोनू, लालचंद नाई, डॉ. ओमप्रकाश, राजू राजपूत, राधेश्याम मिस्त्री, रणवीर भगत, चेतराम, सुरेंद्र, रेशम, गोपीराम, मानाराम व मुरलीधर दादरवाल का सहयोग कर रहे हैं।
Post a Comment