अखिल भारतीय गुरु जंभेश्वर सेवक दल की बैठक, नए सेवकों से भर्ती के आवेदन लिए
पीलीबंगा| भारतीय गुरु जंभेश्वर सेवक दल की एक बैठक मंगलवार को बिश्नोई मंदिर में सेवक दल अध्यक्ष राजाराम गोदारा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में बिश्नोई साहित्य अकादमी अध्यक्ष निखिल बिश्नोई व महासचिव सुभाष बेनीवाल ने नए सेवकों से उनके भर्ती के आवेदन लेकर प्रक्रिया पूरी की। निखिल बिश्नोई ने कहा कि समाज के युवा आगे आकर अपनी ऊर्जा को समाज के रचनात्मक कार्यों में लगाएं ताकि वे समाज व देश की प्रगति में अपना योगदान दे सकें। बैठक में टिब्बी तहसील अध्यक्ष सुल्तान कड़वासरा, हनुमानगढ़ तहसील अध्यक्ष हनुमान डूडी, रावतसर तहसील अध्यक्ष ओम ज्याणी, संगरिया तहसील अध्यक्ष राजदीप करीर सहित विष्णु खीचड़, रामेश्वर धारणियां, सीताराम धत्तरवाल, एडवोकेट रमन गोदारा, अशोक बेनीवाल, अरविंद बेनीवाल, दलीप मंडा, पंकज गोदारा, निहाल खीचड़, दलीप जांगू व गोविंद आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन निखिल बिश्नोई ने किया ।
Post a Comment