Header Ads

test

खातेदारी सनद की मांग, धरना जारी

पीलीबंगा | बड़ोपल बारानी क्षेत्र में काश्तकारों को खातेदारी सनद जारी करने की मांग को लेकर एसडीएम कार्यालय के समक्ष जारी अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन रविवार को 21वें दिन भी जारी रहा। मंगलवार को क्रमिक अनशन पर काश्तकार मनसाराम सिंगाठिया, नाजमअली, अवतार सिंह, भोमाराम सुथार व रायसिंह जाखड़ बैठे। इसके अलावा पंचायत समिति प्रधान प्रेमराज जाखड़, पूर्व सरपंच बलवीर सिंह सिद्धू, कामरेड मनीराम मेघवाल, गोपाल बिश्नोई, भादर चांदौरा, जयनारायण भादू, महेंद्र छापोला सहित अनेक ग्रामीण अनशन में शामिल हुए। एसडीएम डॉ. अवि गर्ग से मुलाकात की। परंतु काश्तकारों का आरोप है कि एसडीएम द्वारा उन्हें कोई संतोषजनक जबाव नहीं दिया गया।

No comments