Header Ads

test

सवा करोड़ अखंड राम नाम जाप का आयोजन प्रारंभ

पीलीबंगा | श्रीरामशरणम्ट्रस्ट पीलीबंगा द्वारा बीरबल विहार कॉलोनी स्थित आश्रम में 25 दिसंबर से 1 जनवरी तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। प्रवक्ता बलविंद्र शर्मा के अनुसार इस दौरान 25 दिसंबर सोमवार को प्रात: 8 बजे से सवा करोड़ अखंड राम नाम जाप का आयोजन प्रारंभ किया जाएगा, जो 1 जनवरी को प्रात: 9 बजे संपन्न होगा। पाठ समापन के पश्चात प्रात: 9 बजे से साढे 1 बजे तक श्रीअमृतवाणी संकीर्तन, महाराज श्री के प्रवचन, धुन एवं भजन का आयोजन होगा। प्रवक्ता बलविंद्र शर्मा ने बताया कि सवा करोड़ अखंड राम नाम जाप के दौरान दूरदराज से आने वाले साधकों के लिए ठहरने भोजन की व्यवस्था श्रीरामशरणम् परिवार द्वारा की जाएगी। कार्यक्रम को लेकर परिवार द्वारा तैयारियों को पूर्ण कर लिया गया है। 

No comments