Header Ads

test

नाटक और कविताओं के माध्यम से समझाएंगे स्वच्छता का महत्व

स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर के विभिन्न वार्डों में नगरपालिका के तत्वावधान में अखिल भारतीय साहित्य परिषद श्री जयलक्ष्मी साहित्य कला एवं नाटक मंच द्वारा नुक्कड़ नाटकों काव्य गोष्ठियों का आयोजन किया जाएगा। गोष्ठियों और नाटकों के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाएगा। परिषद के प्रवक्ता विजय बवेजा के अनुसार आयोजित कार्यक्रम के तहत सोमवार को वार्ड 1 2 में बलविंद्र भनौत कवि निशांत द्वारा नाटक कविताएं पेश की जाएगीं। कार्यक्रम में परिषद् के निखिल बिश्नोई, हरिशंकर शर्मा, अक्षित कुल्हडिय़ा, लोरिक भलेरिया, विकास, विष्णु खीचड़, मदन पारीक, प्रकाश बिश्नोई राकेश वर्मा आदि भाग लेंगे। इसकी तैयारियां कर ली गई हैं

No comments