Header Ads

test

काव्य गोष्ठी का आयोजन

पीलीबंगा | अखिल भारतीय साहित्य परिषद श्री जयलक्ष्मी साहित्य कला एवं नाटक मंच के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को मंच के कला भवन में एक काव्य गोष्ठी का आयोजन साहित्यकार निशांत की अध्यक्षता में किया गया। गोष्ठी में कवि बलविंद्र भनौत ने अपनी कविता पगडंडी अपनी बनाओ, मंजिल मिल ही जाएगी, पेश कर युवाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। विजय बवेजा ने बेटियों पर अपनी कविता कौन कहता है बेटियां होती हैं बेटों से कम पेश कर बेटियों की महत्ता बयां की। निशांत ने कविता भरा पड़ा अखबार सुनाकर वर्तमान के माहौल को पेश किया। नवदीप भनौत ने कविता जनवरी गुजरा नहीं कि दिसंबर गया पेश की। मदन पारीक ने अपनी व्यंग्यात्मक कविता से सभी को खूब हंसाया। मंच सदस्य निखिल बिश्नोई द्वारा इंदिरा गांधी मैमोरियल पीजी कॉलेज में पुरस्कार पाने पर प्रसन्नत व्यक्त की। 

No comments