Header Ads

test

जिन कर्मचारियों की आगामी 5 वर्षों में रिटायरमेंट उनके जीपीएफ खाते पहले ऑनलाइन होंगे


राज्यबीमाएवं प्रावधायी निधि विभाग द्वारा सभी कार्मिकों के जीपीएफ खातों को पदस्थापना से आदिनांक तक जीपीएफ अंशदान में गेप्स की पूर्ति कर ऑनलाइन किए जाने के लिए एक अभियान चलाया जा रहा है। 
अभियान के प्रथम चरण में उन खातेदारों के जीपीएफ खातों को पूर्ण किया जाना है जिनकी सेवानिवृति आगामी 5 वर्षों में है। सहायक निदेशक राज्य बीमा प्रावधायी निधि विभाग के महिपाल मोठसरा ने संबंधित खातेदारों एवं उनके आहरण एवं वितरण अधिकारियों को इस संबंध में 31 मार्च तक कार्मिकों के खातों में गेप्स को पूर्ण करवाने में सहयोग प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। वहीं वांछित दस्तावेज यथा कटौती पत्र, जीए 55-ए एवं खातेदार की विधिवत तैयार पासबुक जिला कार्यालय को उपलब्ध कराने को कहा है ताकि ऐसे कार्मिकों के सेवानिवृति पर एक बार में ही समय पर पूरी राशि का भुगतान किया जा सके। जिन राज्य कर्मचारियों के वेतन बिल पे-मैनेजर से तैयार होकर कोषालय की ओर से प्रतिमाह पारित किए जा रहे हैं उनकी एक अप्रैल 2012 के बाद की जीपीएफ कटौतियां पूर्व से ही ऑनलाइन प्रदर्शित हो रही है। ऐसे मामलों में भी पदस्थापना से 31 मार्च तक का लेजर ऑनलाइन किया जाना है। 

No comments