Header Ads

test

स्कूल पीपीपी मोड पर देने के विरोध में भूख हड़ताल पर बैठी उपसरपंच सहित दो महिलाओं की तबीयत बिगड़ी

पीलीबंगा तहसीलकी पंचायत खरलियां के चक थिराजवाला के राजकीय सेकंडरी स्कूल को पीपीपी मोड पर दिए जाने के विरोध में ग्रामीणों का भूख हड़ताल बुधवार को भी जारी रहा। धरनास्थल पर भूख हड़ताल पर बैठी उपसरपंच रामस्नेही सिंवर तथा गोमती बिश्नोई की देर शाम तबीयत बिगड़ गई। इस पर पीलीबंगा तहसीलदार संतोष कुमार तथा बीईईओ पूर्णराम चिकित्सकों की टीम के साथ रात आठ बजे धरना स्थल पर पहुंचे तथा ग्रामीणों के साथ समझाइश की लेकिन धरनार्थी तथा ग्रामीण टस से मस नहीं हुए। ग्रामीणों ने बताया कि समस्या को लेकर एसडीएम तथा कलेक्टर तक को अवगत करवा दिया गया है। इसके बावजूद भी कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। शंकरलाल सिंवर, बिश्नोई मंदिर समिति पीलबंगा के अध्यक्ष हरचंद सिंवर, ओमप्रकाश, मनीराम, रामकुमार, रमेश कुमार, कृष्णलाल विजयपाल आदि मौजूद थे। 

No comments