स्कूल पीपीपी मोड पर देने के विरोध में भूख हड़ताल पर बैठी उपसरपंच सहित दो महिलाओं की तबीयत बिगड़ी
पीलीबंगा तहसीलकी पंचायत खरलियां के चक थिराजवाला के राजकीय सेकंडरी स्कूल को पीपीपी मोड पर दिए जाने के विरोध में ग्रामीणों का भूख हड़ताल बुधवार को भी जारी रहा। धरनास्थल पर भूख हड़ताल पर बैठी उपसरपंच रामस्नेही सिंवर तथा गोमती बिश्नोई की देर शाम तबीयत बिगड़ गई। इस पर पीलीबंगा तहसीलदार संतोष कुमार तथा बीईईओ पूर्णराम चिकित्सकों की टीम के साथ रात आठ बजे धरना स्थल पर पहुंचे तथा ग्रामीणों के साथ समझाइश की लेकिन धरनार्थी तथा ग्रामीण टस से मस नहीं हुए। ग्रामीणों ने बताया कि समस्या को लेकर एसडीएम तथा कलेक्टर तक को अवगत करवा दिया गया है। इसके बावजूद भी कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। शंकरलाल सिंवर, बिश्नोई मंदिर समिति पीलबंगा के अध्यक्ष हरचंद सिंवर, ओमप्रकाश, मनीराम, रामकुमार, रमेश कुमार, कृष्णलाल विजयपाल आदि मौजूद थे।
Post a Comment