Header Ads

test

नगरपालिका की अनूठी पहल, पंजाबी-राजस्थानी कविताओं और नाटकों से जगा रहे स्वच्छता की अलख

पीलीबंगा| नगरपालिका प्रशासन स्वच्छ भारत अभियान के तहत आम नागरिकों को नाटकों और कविताओं के माध्यम से स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का काम कर रहा है। खास बात ये है कि कलाकार पंजाबी और राजस्थानी कविताओं और नाटकों से यह अलख जगा रहे हैं। यही नहीं स्वच्छता अपनाने और बीमारियों से बचने का भी संदेश दे रहे हैं। अखिल भारतीय साहित्य परिषद् श्री जयलक्ष्मी साहित्य कला एवं नाटक मंच के सहयोग से कस्बे के सार्वजनिक स्थलों पर नुक्कड़ नाटकों काव्य गोष्ठियों का आयोजन हो रहा है। नाटकों का मंचन और कविताओं को सुन लोग भी सहसा ही खिंचे चले आते हैं। बुधवार को नगरपालिका के एईएन महावीरप्रसाद गोदारा की अध्यक्षता में तहबाजारी मार्केट में नुक्कड़ नाटक काव्य गोष्ठी हुई। पालिका के राजस्व निरीक्षक रजनीश चौधरी ने विचार रखे। पार्षद देवीलाल सीगड़ सहित पालिकाकर्मी अरूण मित्तल, सत्यनारायण पारीक, कृष्ण पांडिया, निजिन सर्वटा, लालचंद, जसविंद्र सिंह ढिल्लो भी मौजूद रहे। प्रवक्ता विजय बवेजा के अनुसार गुरुवार को वार्ड 4 6 के लोगों के लिए डीडीएम पब्लिक स्कूल में कार्यक्रम होगा। 

No comments