Header Ads

test

दहेज प्रताड़ना के आरोप में दो पर केस

पीलीबंगा. दहेजकी मांग को लेकर मारपीट कर घर से निकालने के आरोप में एसपी के निर्देश पर 2 जनों के विरुद्ध शनिवार को थाने में मुकद्दमा दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार राजपाल कौर पुत्री बख्तावर सिंह जाति जट सिख निवासी गांव खरलियां ने रिपोर्ट दी कि उसकी शादी विगत 27 मार्च 2016 को श्रीगंगानगर निवासी दलजीत पुत्र राजेन्द्र सिंह जाति जट सिख के साथ हुई थी। उसका पति दलजीत सिंह सास रविंद्र कौर शादी में दिए गए सामान नकदी से खुश नहीं थे। 
शादी के कुछ समय बाद उसे पता लगा कि दलजीत सिंह आदतन नशेड़ी है, जो कि अफीम, शराब अन्य ड्रग्स का नशा करता था तथा जिसके विरुद्ध फर्जी डीटीओ पुलिस ऑफिसर बनकर लोगों से ठगी करने मारपीट करने के कई मामले दर्ज हैं, अक्सर रात को नशे में धुत होकर उसके साथ दहेज की मांग को लेकर मारपीट करता था। इस मारपीट में उसकी सास राजविंद्र कौर भी उसका साथ देती थी। करीब आठ माह पूर्व दोनों ने उससे दहेज की मांग करते हुए मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया। 

No comments