आत्महत्या दुष्प्रेरण के आरोपी को जेल भेजा
पीलीबंगा. आत्महत्याके लिए दुष्प्रेरित करने के मामले के आरोपी कस्बे के प्राइवेट फाइनेंसर को शनिवार को जेसी करवा दिया गया। गौरतलब है कि वार्ड 19 के निवासी जस्सा सिंह (26) पुत्र गुरमीत सिंह जाति जटसिख, जो कि अपने नाना हरमेल सिंह की गोद आया हुआ था, ने बीते सोमवार की सुबह थाने के सामने ट्रेन के नीचे आकर अपनी जान दे दी थी। मरने से पूर्व जस्सा सिंह ने अपने बाएं हाथ की हथेली पर नगरपालिका रोड पर ऑफिस बनाकर प्राइवेट फाइनेंस का काम करने वाले भोला सिंह को अपनी मौत का जिम्मेवार ठहराते हुए उसके विरुद्ध सुसाइड नोट लिखा था। पुलिस ने मामले में मृतक जस्सा सिंह की पत्नी सुखविंद्र कौर के रिपोर्ट पर भोला सिंह के विरुद्ध जस्सा सिंह को आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने के आरोप में मुकद्दमा दर्ज किया था।
Post a Comment