Header Ads

test

डीवाईएफआई ने मांगों को लेकर दिया ज्ञापन

पीलीबंगा| भारतकी जनवादी नौजवान सभा (डीवाईएफआई) द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर राज्य व्यापी आह्वान के तहत सोमवार को मुख्यमंत्री के नाम का एक ज्ञापन एसडीएम के पेशकार को सौपा गया। डीवाईएफआई के जिलाध्यक्ष बग्गा सिंह गिल तहसील सचिव राजकुमार के अनुसार ज्ञापन में सभी बेरोजगार युवाओं को सरकारी नौकरी देने, बेरोजगारी भत्ता 5000 रुपए प्रतिमाह देने, शिक्षा सभी सरकारी क्षेत्रों में निजीकरण बंद करने, निजी क्षेत्र में आरक्षण लागू करते हुए संवैधानिक व्यवस्था के अनुसार ही आरक्षण लागू करवाने, संविदाकर्मियों को स्थाई करने तथा प्रायोगिक परीक्षाओं में आवेदन निशुल्क किए जाने संबंधी मांगें शामिल की गई हैं। ज्ञापन सौंपने गए प्रतिनिधिमंडल में बग्गा सिंह गिल, राजकुमार निवास, ओमप्रकाश, संदीप कुमार, राजेंद्र कुमार, जसवंत सुढ़ा, गुरदयाल सिंह, बलविंद्र सिंह आदि ने भाग लिया। 

No comments