Header Ads

test

डेंगू के दो और रोगी मिल

पीलीबंगा में डेंगू का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को वार्ड 6 व 9 में डेंगू के दो और रोगी मिले हैं। जानकारी के अनुसार वार्ड 6 के निवासी संजय सिंगला पुत्र रामनिवास सिंगला व वार्ड 9 के निवासी राजेश पुत्र घड़सीराम सोनी को डेंगू हुआ है। दोनों रोगी फिलहाल कस्बे में ही इलाज करवा रहे हैं। इस साल िजले में डेंगू के कुल 92 मामले सामने आए हैं। 12 रोगियों की पुष्टि अन्य शहरों में एलाइजा टेस्ट से हो गई जबकि 80 को संदिग्ध डेंगू रोगी माना जाता है। इन 80 में से ही दो रोगियों की मौत भी हुई थी। इसका मतलब यह है कि जिन दो रोगियों की मृत्यु हुई उनका एलाइजा टेस्ट ही नहीं हो पाया और डेंगू की पुष्टि तक नहीं हो पाई। एलाइजा टेस्ट के लिए उपयोग होने वाली मशीन काफी समय से खराब पड़ी थी। इसे जयपुर से ठीक करवाया गया है। जिले में एलाइजा टेस्ट के लिए यही एकमात्र मशीन खराब होने के कारण रोगी के खून की जांच कर डेंगू की पुष्टि नहीं हो पाती थी ।

No comments