खेलों में मुकाम पाने वाली बेटियां बनी ब्रांड एंबेसडर
पीलीबंगा: शिक्षा, खेल साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाली बेटियों को अभियान के लिए ब्लॉक स्तर का एंबेसडर बनाया गया है। पीलीबंगा ब्लॉक की ब्रांड एंबेसडर ईशा गुप्ता ने 12वीं बोर्ड परीक्षा के विज्ञान वर्ग में मेरिट में पांचवां स्थान हासिल किया। इसके बाद द्वितीय श्रेणी अध्यापक और व्याख्याता परीक्षा में पूरे राजस्थान में टॉपर रहीं। नेट-जेआरएफ में भी पूरे भारत में 33वीं रैंक हासिल की। हनुमानगढ़ ओलंपिक के जिला स्तरीय उद्घाटन समारोह में भी जलसंसाधन मंत्री डॉ. रामप्रताप ने ब्रांड एंबेसडर बनी बेटियों को सम्मानित किया था।
इसके अलावा संगरिया की ब्रांड एंबेसडर मनीषा चौधरी महाराजा गंगासिंह यूनिवर्सिटी में एमएससी होम साइंस में गोल्ड मेडलिस्ट है। टिब्बी की ब्रांड एंबेसडर सुमन भांभू भी वॉलीबाल की राष्ट्रीय खिलाड़ी है। भादरा की राजबाला गोस्वामी कुश्ती की राष्ट्रीय खिलाड़ी रही है। नोहर की सुष्मिता पारीक को 14 साल की उम्र में बाल प्रतिभा नाम से किताब लिखने और साहित्य में योगदान पर नोहर की ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है। रावतसर ब्लॉक की ब्रांड एंबेसडर रेणु कासनिया ने तो पूरे समाज के सामने उदाहरण प्रस्तुत किया था। उन्होंने बारात लेकर आए दूल्हे के द्वारा दहेज मांगने पर बारात को वापस लौटाया था।
Post a Comment