सड़क का शिलान्यास करने गई विधायक, गांवों में समस्याएं देखी तो अधिकारियों को फटकार
पीलीबंगा : विधायक द्रोपती मेघवाल ने बुधवार को जहां एक ओर क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों का दौरा कर अनेक विभिन्न निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया वहीं इन इलाकों में सड़कों पानी की व्यवस्था दुरुस्त नहीं होने की ग्रामीणों से शिकायत मिलने पर संबंधित विभागाधिकारियों को जमकर फटकार भी लगाई। विधायक ने क्षेत्र के चक 122 आरडी में पेयजल सप्लाई दुरुस्त नहीं होने पर पीएचईडी के अधिकारियों तथा खेदासरी की मुख्य सड़क से 112 आरडी तक बनाई जा रही सड़क पर घटिया निर्माण सामग्री लगाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सार्वजनिक निर्माण विभाग के एक्सईएन को फटकार लगाते हुए तुरंत प्रभाव से व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए।
इस दौरान विधायक ने चक 2 सीएलडी से जैसाभट्टी तक कृषि उपज मंडी समिति द्वारा 1 करोड़ 8 लाख रुपए की लागत से बनाई जाने वाली 3 किलोमीटर लंबी सड़क, खोडां से इंदिरा गांधी नहर की आरडी संख्या 112 के पुल तक 86 लाख रुपए की लागत से बनाई जाने वाली 2 किलोमीटर लंबी सड़क तथा खोडां से जैसाभट्टी तक बनाई जाने वाली सड़क का शिलान्यास किया। इस दौरान विधायक ने चक 2 सीएलडी से जैसाभट्टी तक बनने वाली 3 किलोमीटर सड़क को 6 किलोमीटर लंबी बनाने की घोषणा की। जिस पर ग्रामीणों ने विधायक का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर भाजपा जिला मंत्री रामस्वरूप महला, अतुल शर्मा, रामसिंह बाजिया, पूर्व सरपंच मामराज वर्मा, भाजपा नेता आइदान खोड, चेतराम खोड, कृष्ण शर्मा, काशीराम भूकर, ख्यालीराम मेघवाल, महीराम वर्मा, सीताराम सोनी मोहनलाल पूनियां सहित अनेक ग्रामीण भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Post a Comment