Header Ads

test

प्रेक्षावाहिनी की मासिक कार्यशाला का आयोजन किया गया

पीलीबगा-   महीने के अंतिम रविवार को प्रेक्षावाहिनी के तत्वाधान में स्थानीय जैन भवन में मासिक कार्यशाला का आयोजन किया गया | इस बार कार्यशाला का विषय प्रेक्षाध्यान कार्यशाला  था |प्रेक्षावाहिनी के संवाहक ओमप्रकश जैन ने महाप्राण ध्वनि, कायोत्सर्ग, अंतर्यात्रा , दीर्घश्वास के प्रायोगिक प्रयोग किये गए | प्रेक्षवाहिनी सदस्य सुभाष जैन ने कार्यशाला में करवाए गए प्रायोगिक प्रयोगों को शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के लिए अनुपम औषधि बताते हुए ‘भ्रामरी प्राणायाम ‘ तथा कुछ यौगिक क्रियाये करवाई | तेरापंथ सभा के मंत्री सतीश पुगलिया , सह मंत्री प्रकाश डाकलिया , राजकुमार बैद का विशेष सहयोग रहा|
www.pilibanga.com

No comments