अखंड सुंदरकांड पाठ का समापन, लंगर लगाया
पीलीबंगा. सिद्धपीठ श्री डिग्गीवाले हनुमान बाबा मंदिर के स्थापना दिवस के उपलक्ष में बीते शनिवार को मंदिर में आयोजित किए गए अखंड श्री सुंदरकांड पाठ के रविवार सुबह समापन के पश्चात् अटूट लंगर बरताया गया। मंदिर कमेटी प्रधान सुखदेव सिंह संघा, नरेंद्र खदरिया सुरेश रोहतकिया के नेतृत्व में कमेटी पदाधिकारियों सदस्यों सहित अन्य सेवादारों ने सराहनीय योगदान दिया। इससे पूर्व रविवार सुबह अखंड श्री सुंदरकांड पाठ के समापन पर पं. अशोक जोशी अर्जुन जोशी ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ यजमान अरूण जोशी से सपत्नीक पूजा अर्चना करवाई। श्री राधा कृष्ण सेवा समिति के सदस्यों ने केक काटकर श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरण किया। हर्षित बिहाणी, नीरज झंवर, संजय मोंगा, रजत चुघ, गिरीश गोयल, हितेश खंडेलवाल, विपिन मिड्ढा साहिल गर्ग ने सेवाएं दीं।
www.pilibanga.com
Post a Comment