Header Ads

test

वाहनों कीटक्कर से बिजली के तीन पोल टूटे , घंटों गुल रही बिजल

पंचायत खरलियां तथा लिखमीसर में मंगलवार को वाहनों की टक्कर से तीन पोल टूट गए। इससे किसी प्रकार का जानमाल का नुकसान नहीं हुआ लेकिन घंटों बिजली आपूर्तिबाधित रही। डिस्कॉम लाइनमैन बाबूखां ने बताया कि लिखमीसर के वार्ड सात में दो और खरलियां में वाहन की टक्कर लगने से एक पोल टूट गया। ऐसे में पोल तोड़ने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर नए पोल लगवाने के लिए जुर्माना वसूला जाएगा। गौरतलब है कि गांव की गलियों में जगह-जगह बनछटियां पड़ी है। ऐसे में वाहनों के निकलने के लिए रास्ता नहीं होने से आए दिन ऐसी घटनाएं हो रही हैं।सड़कें टूटी हुई है वो अलग । जुर्माना किससे वसूला जाए जिनकी बनछटियां सड़क पर पडी है उनसे या पंचायत सीमिति से जिनकी गांव में सड़क बनवाने की जिम्मेवारी है या टक्कर मारने वाले वाहनों से ???

No comments