आरती, ममता भारतभूषण अव्वल, किया सम्मान
पीलीबंगा. केंद्रीय विश्वविद्यालय, बठिंडा में बीते सोमवार को 'हिंदी भाषा साहित्य के अध्ययन की आवश्यकता' विषय पर आयोजित हुई भाषण प्रतियोगिता में कस्बे के इंदिरा गांधी मैमोरियल पीजी कॉलेज के विद्यार्थियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। कॉलेज के हिंदी विभाग प्रमुख कुंदनलाल चेतवानी के अनुसार भाषण प्रतियोगिता में कॉलेज के बीए तृतीय वर्ष की छात्रा आरती छींपा ने तथा हिंदी साहित्य प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में आरती छींपा, ममता कुमारी भारतभूषण ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में अव्वल रहने पर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. कोहली ने विजेताओं को सम्मानित किया। मंगलवार को विद्यार्थियों के कॉलेज आगमन पर प्राचार्य डॉ. शिवेंद्र पाठक, शिक्षण समिति अध्यक्ष जगजीतसिंह सिद्धू, सचिव मदन गोदारा, कोषाध्यक्ष उमेश सोनी, डॉ. बृजलाल शर्मा अन्य स्टाफ ने विजेताओं का सम्मान किया।
Post a Comment