दहेज के लिए मारपीट कर घर से निकाला, ससुरालपक्ष के 5 लोगों पर केस
पीलीबंगा| दहेजके लिए मारपीट कर घर से निकालने, ससुर द्वारा जबरदस्ती उससे दुष्कर्म करने तथा जान से मारने की धमकी देने के आरोप में एक महिला ने थाने में पांच जनों के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार पीड़िता ने मंगलवार को रिपोर्ट दी कि उसकी शादी 16 जनवरी 2013 को दिल्ली निवासी दिव्यांक पुत्र अशोक कुमार जाति जाट के साथ हुई थी। उसका पति ससुराल वाले शादी में दिए गए दहेज से संतुष्ट नहीं थे। जिस वजह से पति दिव्यांक, ससुर अशोक, सास सरिता, ननद देव्यानी ननदोई क्षितिज कुमार अकसर उसे दहेज को लेकर ताने मारा करते थे। इसी दौरान जुलाई 2017 के अंतिम सप्ताह में पति सहित अन्य सभी ने दहेज की मांग को लेकर उसके साथ मारपीट की। ससुर अशोक कुमार, जो कि उस पर हमेशा बुरी नजर रखता था, ने करीब 1 वर्ष पूर्व रात्रि के समय उसके कमरे में जबरदस्ती घुसकर उसके साथ दुष्कर्म किया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी।
Post a Comment