गाय की हत्या करने पर भड़के गोवंश प्रेमी, आरोपी को पकड़ने की मांग की
पीलीबंगा| कस्बेके वार्ड 25 में स्थित एक खेत में बीते बुधवार की रात्रि को एक व्यक्ति ने एक गाय की लाठियों से पीट पीटकर हत्या कर दिए जाने की घटना से क्षेत्र के गोवंश प्रेमियों में आक्रोश फैल गया। प्रत्यक्षदर्शी गोवंशप्रेमी रामकुमार द्वारा इस घटना की सूचना गोरक्षा दल के कार्यकर्ताओं को दिए जाने पर आक्रोशित गोवंश प्रेमियों ने इस घटना को अंजाम देने वाले की गिरफ्तारी की मांग करते हुए गुरुवार सुबह पीलीबंगा थाने पहुंचकर पुलिस से मामले में त्वरित कार्रवाई करने की मांग की। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मौका मुआयना कर मृत गाय के शव का पोस्टमार्टम करवाया। इस दौरान गाय के 7 माह से गर्भवती होने का पता लगने पर गोवंश प्रेमी और अधिक भड़क गए। पुलिस ने आरोपी को शीघ्र पकड़कर उसके विरुद्ध कार्रवाई करने का भरोसा दिलाकर आक्रोशित गोवंश प्रेमियों को शांत किया। इस अवसर पर गोवंश प्रेमी राजेन्द्र पारीक, इंद्रजीत नांदीवाल, सचिन सियोता, भूपेंद्र शेखावत, पार्षद मनींद्र सिंह, विकास परिहार रणजीत वर्मा सहित अनेक गोवंश प्रेमी मौजूद रहे।
Post a Comment