गर्म वस्त्र संग्रहण एवं वितरण
पीलीबंगा : कस्बे की जानी - मानी समाज सेवी संस्था एकता मंच द्वारा 22 नवम्बर,2017 से एकता वाचनालय, नया बस स्टैंड पर गर्म वस्त्र संग्रहण किया जा रहा है ओर वितरण हर रविवार को प्रात : 11 बजे से नए बस स्टैंड पर किया जायेगा | गर्म वस्त्र में हर प्रकार के स्वेटर , शाल ,जर्सी , कोट , गर्म कम्बल,रजाई , गद्दा इत्यादि संग्रहण किये जाते है | ग्राम वस्त्र दान के लिए रजिस्ट्रेशन हेतु एकता मंच अध्यक्ष राजेश गोयल (9414318555), महासचिव रोहित सहगल (9982844191), कोषाध्यक्ष शिवशंकर बंसल ( 9414509347) , रतन बंसल(9413544334), महेश गुप्ता (9414501249) से संपर्क कर सकते है | वितरण हेतु पंजीयन शनिवार को ( राशन कार्ड जमा कराके ) " पहले आओ पहले पाओ " के आधार पर सांय 4 से 5 बजे तक किया जायेगा |
उल्लेखनीय है कि एकता मंच पीलीबंगा की जिला स्तर पर सम्मानित संस्था है , राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता के लिए सतत् प्रयत्नशील मंच है |
www.pilibanga.com
Post a Comment