प्रशासन आवारा सांडों की पाबंदी पर अभी भी गंभीर नहीं ..शर्मनाक !!!
पीलीबंगा| कस्बेकी नेहरू धर्मशाला रोड पर विगत दिनों में रात्रि को आवारा सांडों की लड़ाई में दो राहगीर महिलाएं बाल बाल बच गईं। प्रत्यक्षदर्शियों पुरानी धान मंडी के नजदीक दो सांड एकदम भिड़ पड़े एवं दुकानों के बाहर खड़े बाइक्स एवं साइकिलों को क्षतिग्रस्त कर दिया। दुकानों के अंदर बैठे दुकानदारों को बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला देखते ही देखते महज कुछ क्षणों में ही दुकानदारों ने शटर गिराकर स्वयं को दुकानों के अन्दर ही बंद कर लिया। यह सिलसिला करीब 10 मिनट तक चला। दुकानदारों के अनुसार तहबाजारी में स्थित सब्जी विक्रेताओं द्वारा रात्रि को सड़ी गली सब्जियां फल आदि सड़कों पर डाल देने से पूरे दिन आवारा सांड इन सड़कों पर विचरण करते रहते हैं। कुछ माह पूर्व आवारा सांडों की लड़ाई की चपेट में जाने से कस्बे के एक युवा व्यापारी की दर्दनाक मौत के बाद भी पाबंदी नहीं लगी।
Post a Comment