Header Ads

test

स्वच्छता अभियान कार्यशाला

पीलीबंगा : अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल द्वारा निर्देशित स्वच्छता अभियान कार्यशाला का पहला चरण साध्वी श्री सोमययशा जी के सानिध्य मे आर्दश विद्या मंदिर स्कूल में किया गया। साध्वीश्रीजी बच्चों को स्वच्छता के महत्व बताऐ गये व महिला मण्डल व कन्या मंडल की तरफ से बिस्कुट व चाकलेट वितरीत कि गई। तेरापंथ महिला मण्डल की अध्यक्षा श्रीमती विनोद देवी बांठिया ने बताया की साध्वीश्रीजी आज लगभग 13 किमी का पैदल विहार कर पीलीबंगा पहंचे ओर आते ही महिला मंडल के इस कार्यक्रम में अपने सानिध्य देकर हम कृतार्थ कर दिया | स्कूल के प्रिसिपल जी ने भी अपने विचार रखते हुए साध्वीश्रीजी के पावन सानिध्य पर  आभार जताया | सफल कार्यक्रम के लिए प्रीति डाकलिया , मोनिका दफ्तरी , राजबाला जैन ,  रिंकी बांठिया, मोनिका बांठिया का भी सहयोग रहा |

No comments