साध्वी श्रीसोमयशाजी ने आज पीलीबंगा में प्रवेश किया
पीलीबंगा : रामा मंडी से चातुर्मास संपन्न कर बीकानेर की ओर पैदल विहार कर रहे आचार्य श्री महाश्रमणजी की सुशिष्या साध्वी श्रीसोमयशाजी ( ठाणा- ४ ) पीलीबंगा में प्रवेश किया | पीलीबंगा में प्रवेश के समय यहाँ के स्थानीय तेरापंथ समाज के लोगो ने इंडस्ट्रियल एरिया से श्री ओम नोलखा के निवास स्थान तक साथ में पैदल विहार कर रैली के रूप में स्वागत अभिनन्दन किया | आज बुधवार को उनका प्रवास श्री ओम नोलखा के निवास स्थान पर है |
Post a Comment