मिस्टर पीलीबंगा बॉडी बिल्डिंग एवं वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता शुरू
पीलीबंगा. आयर्सवन खेल क्लब पीलीबंगा द्वारा कस्बे के गांधी स्टेडियम में आयोजित करवाई जा रही मिस्टर पीलीबंगा बॉडी बिल्डिंग एवं वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ मंगलवार शाम को पालिका उपाध्यक्ष अनिल सोनी, अग्रवाल सभा के अध्यक्ष पुरुषोत्तम सिंगला, समाज सेवी संजय सिंगला, पूर्व पार्षद राजेंद्र पारीक, पार्षद पवन किरोड़ीवाल, मनिंद्र सिंह, नारायण सिंह रमाणा, देवीलाल सीगड़, जिला भारोतोलन क्लब के अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल, कुलदीप भादू घनश्याम भादू ने संयुक्त रूप से रिबन काटकर किया। क्लब अध्यक्ष अजय सुथार प्रतियोगिता की सहयोगी आयोजक संस्था रॉयल लुक के महेश पारीक ने बताया कि जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन, हनुमानगढ़ के अध्यक्ष कृष्ण नेहरा के निर्देशानुसार करवाई जा रही इस प्रतियोगिता के परिणाम बुधवार को घोषित किए जाएंगे।
Post a Comment