बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में विक्रांत निनाणियां चुने गए मिस्टर पीलीबंगा
पीलीबंगा | आर्यंसवन खेल क्लब पीलीबंगा द्वारा बीते बुधवार देर शाम को कस्बे के गांधी स्टेडियम में आयोजित करवाई गई मिस्टर पीलीबंगा बॉडी बिल्डिंग एवं वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता में विक्रांत निनाणियां मिस्टर पीलीबंगा चुने गए जबकि रनर अपर मोहित निसूजा बैस्ट पॉजर राहुल शर्मा रहे। क्लब अध्यक्ष अजय सुथार के अनुसार वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता में लड़कियों के 48 किलो भार वर्ग में गगनदीप कौर, 53 किलो भार वर्ग में आरती वर्मा 63 किलो भार वर्ग में अरमनदीप कौर प्रथम तथा लड़कों के 56 किलो भार वर्ग में जगप्रीत सिंह, 77 किलो भार वर्ग में छगनलाल, 85 किलो भार वर्ग में जसप्रीत सिंह, 94 किलो भार वर्ग में हरजीत सिंह 105 किलो भार वर्ग में गुरप्रीत सिंह प्रथम रहे। विजेताओं को समापन समारोह के अतिथि जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन हनुमानगढ़ के अध्यक्ष कृष्ण नेहरा, जिला भारोत्तोलन क्लब के अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल, पालिका उपाध्यक्ष अनिल सोनी, अग्रवाल सभा के अध्यक्ष पुरुषोत्तम सिंगला, समाज सेवी संजय सिंगला, पूर्व पार्षद राजेन्द्र पारीक, पार्षद पवन किरोड़ीवाल, मनिंद्र सिंह, पार्षद नारायण सिंह रमाणा, देवीलाल सीगड़, कुलदीप भादू घनश्याम भादू ने ट्राफी नकदी पुरस्कार प्रदान कर पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में कोच बेताब सिंह मान, महेश पारीक, सुरेन्द्र सुथार, सुनील सैन, जतिन अरोड़ा, सुखप्रीत सिंह सहित आयर्स वन खेल क्लब के सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।
Post a Comment