कस्बे की मूलभूत समस्याओं के निराकरण की मांग
पीलीबंगा | कस्बेमें व्याप्त विभिन्न मूलभूत समस्याओं के निराकरण की मांग करते हुए कस्बे के पूर्व पार्षद श्री सिंह सभा के अध्यक्ष सुखमंद्र सिंह रमाणा ने मुख्यमंत्री को एक पत्र प्रेषित किया है। पत्र के मुताबिक कस्बा क्षेत्र में सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं होने से पूरे क्षेत्र में डेंगू मलेरिया जैसी बीमारियों के कारण महामारी फैल रही है। ऐसे में कस्बे के सरकारी अस्पताल की दुर्दशा भी कोढ़ में खाज का काम कर रही है। इस संबंध में कई बार प्रशासनिक संबंधित विभागाधिकारियों को अवगत करवाए जाने के बावजूद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है।
Post a Comment