Header Ads

test

सड़क का शिलान्यास कर जनसुवाई की


पीलीबंगा : विधायक द्रोपती मेघवाल ने गुरुवार को ग्राम पंचायत दुलमाना में जनसुनवाई के दौरान ग्रामसचिव को ग्रामीणों की बीपीएल, खाद्य सुरक्षा योजना पैंशन आदि मुद्दों से जुड़ी समस्याओं का शीघ्र निराकरण करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान विधायक ने हनुमानगढ़ रोड से दुलमाना ग्राम पंचायत मुख्यालय तक 45 लाख रुपए की लागत से बनने वाली सवा किमी लंबी सड़क का शिलान्यास पंचायत में 5 लाख रुपए की लागत से सामुदायिक भवन में बने नवनिर्मित हॉल का लोकार्पण किया। ग्रामीणों की मांग पर विधायक ने पंचायत मुख्यालय पर स्थित बाबा रामदेव मंदिर की चारदीवारी का निर्माण करवाने की भी घोषणा की। इस दौरान ग्रामीणों ने पंचायत के वाटरव1र्स में फिल्टरों के लिए 98 लाख रुपए की राशि, गांव में एक किमी लंबे गौरव पथ के निर्माण के लिए 57 लाख रुपए की राशि तथा पेयजल पाइप लाइन डलवाने के लिए 9 लाख रुपए की राशि स्वीकृत करवाने पर विधायक का आभार जताया। इस अवसर पर भाजपा देहात अध्यक्ष सार्दुल सिंह भादू, भाजयुमो देहात अध्यक्ष महेंद्र खिलेरी, युवा मोर्चा प्रभारी विजय बेनीवाल, दुलमाना ग्राम पंचायत सरपंच कृष्णा घलोटिया, भागीरथ गोदारा, महावीर मांझू, खेतपाल, रूपराम महिया श्रवण सिंह बराड़ सहित अनेक ग्रामीण भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे। 

No comments