17 वा गीता जयन्ती महोत्सव मनाया जायेगा
पीलीबंगा : श्री गीता भवन कमेटी द्वारा 30 नवम्बर , 2017, गुरुवार को गीता भवन में गीता जयन्ती का 17 वां समारोह श्री श्री 1008 श्री महामण्डलेश्वर स्वामी परमात्मदेवजी महाराज के सानिध्य में मनाया जायेगा | इस समारोह में सामूहिक सस्वर पाठ प्रात: 8.30 बजे से होगा , तत्पश्चात गीताजी की शोभा यात्रा (झांकी) निकली जाएगी | दोपहर में गीता श्लोक प्रतियोगिता होगी |प्रतियोगिता में प्रथम, दिव्तीय व तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागी को गुरूजी द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा |
Post a Comment