Header Ads

test

युवक ने की आत्महत्या, फाइनेंसर को जिम्मेदार ठहराया



पीलीबंगा : 'मेरीमौत का जिम्मेदार भोला फाइनेंस वाला है। सुसाइड नोट ऊपर की जेब में है।' यह वाक्य हथेली पर लिख एक युवक ने सोमवार को ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतक ने अपने हाथ पर फाइनेंसर का नाम लिखकर उसे अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराते हुए जान दी है। पुलिस को मृतक की जेब से सुसाइड नोट फाइनेंसर द्वारा दिए गए रुपयों के हिसाब की पर्ची भी मिली है। घटना को लेकर मृतक की पत्नी की रिपोर्ट पर पुलिस ने फाइनेंसर के विरुद्ध आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। 

पुलिस के अनुसार मृतक की पत्नी सुखविंद्र कौर ने रिपोर्ट दी कि उसके पति जस्सा सिंह (26) पुत्र गुरमीत सिंह जाति जटसिख निवासी वार्ड 19 का नगरपालिका रोड पर ऑफिस बनाकर फाइनेंस का काम करने वाले भोला सिंह से रुपयों का लेनदेन था। जिसे लेकर भोला सिंह उसके पति जस्सा सिंह को तंग परेशान किया करता था। इसी बात से तंग आकर सोमवार अलसुबह उसका पति जस्सा सिंह सुबह करीब 7.30 बजे उसे बिना बताए घर से निकल गया। थोड़ी देर बाद थाने के सामने उसके ट्रेन के नीचे आने की सूचना मिली तो वह पड़ोसियों को साथ लेकर मौके पर पहुंची तो देखा कि उसके पति का शरीर कटकर रेलवे ट्रैक पर पड़ा है। पुलिस ने मृतक जस्सा सिंह के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव उसके परिजनों को सौंप दिया है। इस घटना के बाद से ही भोला सिंह सहित कस्बे में फाइनेंस का काम करने वाले अन्य लोग भी अपनी दुकानें ऑफिस बंद कर भूमिगत हो गए। मामले की जांच कर रहे थाना प्रभारी विष्णु खत्री ने बताया कि मृतक ने अपने बाएं हाथ की हथेली पर भोला सिंह को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराते हुए अपनी जेब में सुसाइड नोट होने अपने दोस्त गोरा सिंह का मोबाइल नंबर नाम लिखा है। 

No comments