Header Ads

test

हड्डारोड़ी की भूमि को लेकर विवाद

पीलीबंगा पंचायत समिति की पंचायत खरलियां के चक पांच एसजीआर की आबादी भूमि में 50 सालों से संचालित हड्डारोड़ी की भूमि पर कब्जे को लेकर दो समुदायों में तनाव की स्थिति बनी हुई है। इस संबंध में ग्रामीणों ने पीलीबंगा एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर इस भूमि को कब्जामुक्त करवाने की मांग की है। ग्रामीण गुलाबसिंह, शेरसिंह, पतराम गोपालराम ने बताया कि चक की इस आबादी भूमि में काफी लंबे समय से हड्डोराड़ी की जगह आरक्षित है। इसके बावजूद भी कुछ लोग चार-पांच दिन पहले इस जगह गुरुघर का निर्माण करवाने की बात कहते हुए निशान साहिब खड़ा कर दिया। वहीं एसडीएम ने बीडीओ को मौका स्थिति पर जाकर विवाद सुलटाने के निर्देश दिए लेकिन बीडीओ ने ग्राम पंचायत को स्थिति के बारे में अवगत करवाने की बात कही। लेकिन पंचायत प्रशासन इस मामले में ढिलाई बरत रहा है। पंचायत सचिव कृष्णलाल वर्मा राजवीरकौर सिद्धू ने बताया कि लंबे समय से इस आबादी भूमि में हड्डारोड़ी का संचालन किया जा रहा है। फिर भी ग्रामीणों को हड्डारोड़ी के लिए अन्यंत्र स्थान उपलब्ध करवाने के प्रयास जारी है। 
बीडीओकी जिम्मेदारी 
" यह मामले बीडीओ से संबंधित है। अगर बीडीओ इस संबंध में हमें अवगत करवाए तो हम उनको जाब्ता उपलब्ध करवाकर यह कब्जा हटाने की कार्रवाई कर सकते है।"  अवि गर्ग, एसडीएम, पीलीबंगा 

No comments