कमेल करने का आरोप, 15 लाख मांगे, कोर्ट में परिवाद
पीलीबंगा| ब्लैकमेलकर 15 लाख रुपए की मांग करने के आरोप में एक व्यक्ति ने स्थानीय न्यायालय में कई जनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने को लेकर एक परिवाद दायर किया है। परिवाद के अनुसार बृजलाल पुत्र मनीराम जाति सुथार ने न्यायालय में एक परिवाद इस आशय का प्रस्तुत किया है कि जाखड़ांवाली के चक 5 एसटीबी ढा़णी के निवासी चेतराम, हंसराज तीन चार अन्य ने 10 सितंबर 2017 को उसके लड़के सुनील के मोबाइल पर फोन कर कहा कि उन्होंने उसके भाई पवन की किसी औरत के साथ अश्लील वीडियो क्लीपिंग बना रखी है। अगर उन्होंने उनको 15 लाख रुपए नहीं दिए तो वे इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगे।
Post a Comment